CTET क्या है ?
हम सभी जानते है एक स्कूल में टीचर का क्या महत्व होता है आज बहुतों लोग है जो की अपना करियर Engineering या मेडिकल के छेत्र मे बनाना चाहते है जिसके लिए वह B.Tech, MBBS या DBS कोर्स करते है।
वही कुछ लोग जो सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है वह SSC, MPSC, UPSC इत्यादि की परीक्षा देते है पर कुछ ऐसे भी छात्र है जो अपना करियर एजुकेशन के छेत्र मे बनाना चाहते है जिसके लिए B.Ed, D.Ed, D.L.Ed इत्यादि कोर्स करते है।
ऐसे में बात यदि शिक्षक बनने की होती है और शिक्षक कैसे बने तो इसमें CTET का नाम जरूर आता है CTET एक ऐसा परीक्षा है जिसे पास करने के बाद आप केंद्र सरकार या अन्य प्राइवेट स्कूल में शिक्षक या शिक्षिका के पद के लिए आवेदन कर सकते है।
CTET का फूल फॉर्म Central Teacher Eligibility Test होता है जो की एक राष्ट्रीय स्तर परीक्षा है इस परीक्षा को CBSE द्वारा आयोजित कराया जाता है जिसका उद्देश्य कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के लिए एक कौशल प्राइमरी शिक्षक का चयन करना होता है।
इस परीक्षा में उम्मीदवार के मानसिक ज्ञान के साथ-साथ Child Development, Pedagogy,Teaching Ability और व्यवहारिक ज्ञान इत्यादि से जुड़े परीक्षा ली जाती है।
इस परीक्षा को साल में दो बार यानी जुलाई और दिसंबर में आयोजित कराया जाता है।
यदि हम बात करें Ctet पेपर की तो यह परीक्षा को दो पेपर में लिया जाता है पहला पेपर पास करने के बाद आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते है।
वही दूसरा पेपर पास कर लेने के बाद आप कक्षा 6 से कक्षा 8वी तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए योग्य होते है
वही किसी भी स्कूल में शिक्षक के लिए आवेदन करने के लिए 2011 से सरकार के नियम अनुसार आवेदक का ctet परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
CTET के लिए योग्यता
यदि हम बात करें CTET qualification in Hindi की तो जैसा की हमने जाना की ctet को दो पेपर में आयोजित कराया जाता है जिसमें दोनों के लिए अलग-अलग qualification की जरूरत होती है।
- CTET First Paper के लिए योग्यता
CTET का पहला पेपर पास करने के बाद आप कक्षा एक से कक्षा पाँचवी तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए एलिजबल होते है जिसके लिए आपको 12th कम से कम 50% मार्क्स से पास होने चाहिए।
वही CTET की पहली पेपर के परीक्षा में बैठने के लिए आपका 12th के साथ DEd कोर्स करना अनिवार्य है।
- CTET Second Paper के लिए योग्यता
वही यदि हम बात करें CTET के दूसरे पेपर के लिए योग्यता की तो इसके लिए आपको 12th कम से कम 50% मार्क्स के साथ-साथ किसी भी विषय से स्नातक पास होना अनिवार्य है।
वही स्नातक के बाद आपको सीटेट का दूसरा पेपर देने के लिए Bed कोर्स भी पूरा करना होता है जिसके बाद ही आप Ctet के दूसरे पेपर के परीक्षा में बैठने के लिए योग्य माने जाते है।
syllabus पेपर १
Syllabus पेपर २
टिप्पणियाँ